भारतीय किसान यूनियन ने राज्यपाल को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

भारतीय किसान यूनियन ने राज्यपाल को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा

#DRS NEWS 24Live
  सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:भारतीय किसान यूनियन राधे गुट के प्रदेश अध्यक्ष सचिन यादव व जिला अध्यक्ष बाबा बजरंग दास के नेतृत्व में एक दर्जन तक किसान  कार्यकर्ताओं ने आज  राज्यपाल को सम्बोधित सात सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को देकर किसानों की समस्याओं का शीघ्र समांधान कराए जाने की मांग की है।
    ज्ञापन में कहा गया,कि वर्तमान समय रबी फसल की बुवाई चल रही है। परन्तु डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है।  प्राइवेट दुकानों पर डीएपी खाद नकली बेंची जा रही है । वह भी अधिक मूल्य पर दी जा रही है ।  इस लिए प्राइवेट दुकानों पर छापेमारी कर कार्यवाही की जाए । डीएपी खाद शीघ्र उपलब्ध कराई जाए ।  डीजल , पेट्रोल , घरेलू गैस  के बढ़ते दामों को कम किया जाए ।  आटा , दाल , चावल , तेल आदि घरेलू सामग्री के बढ़ते दामों का मूल्य कम किया जाए । लाक डाउन के समय में दो वर्ष का बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ किया जाए ।गरीब किसानों का कर्जा माफ किया जाए।मिश्रित दधीच कुण्ड तीर्थ व नैमिषारण्य गोमती नदी राजघाट आदि पर परमानेंट गोताखोरों को तैनात किया जाए ।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment