एड्स के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कारागार में नुक्कड़ नाटक का आयोजन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

एड्स के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कारागार में नुक्कड़ नाटक का आयोजन

#DRS NEWS 24Live
अम्बेडकरनगर :रिपोर्ट मोहम्मद अतीक :जिला कारागार प्रांगण में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर अंशू शुक्ला की अध्यक्षता में बंदियों को एड्स के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया गया इस क्रम में लखनऊ के याहोवा एकेडमी फॉर परफार्मिंग आर्ट्स के अनूप कुमार सिंह व उनकी टीम ने एड्स के बारे में जानकारी एवं उससे होने वाले रोगों एवं बचाव पर बड़ा ही प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया नाटक ने बंदियों व स्टाफ़ का बहुत मनोरंजन किया व एड्स के बारे में जागरूकता भी हुई हर्षिता मिश्रा ने कहा कि हर किसी को अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहते हुए एचआइवी के विषय में जानना जरूरी है, जिससे अपनी सेहत को यकीनी बनाया जा सके और लोगों में बीमारी के प्रसार को रोका जा सके इस कार्यक्रम में जेलर, गिरिजा शंकर यादव एवं राजेश कुमार चिकित्साधिकारी डा. पुष्पेन्द्र प्रताप, डिप्टी जेलर छोटे लाल सरोज व अबसार अहमद, तथा फ़ार्मासिस्ट अशोक कुमार पाण्डेय समेत समस्त स्टाफ उपस्थित थे
डीआरएस news24 नेटवर्क

No comments:

Post a Comment