कन्या भोज के साथ हुई रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति। - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

कन्या भोज के साथ हुई रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति।

#DRS NEWS 24Live
   सीतापुर। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:जनपद के रामकोट क्षेत्र के बाबा अचूकनाथ धाम अर्थाना में हो रही रुद्र महायज्ञ की कन्या भोज के साथ पूर्णाहुति हो गई।
  मुख्य यजमान डा० विजय बाजपेयी एवं पंकज मिश्रा ने सपत्नीक कन्या भोज में कन्याओं को अपने हाथ से भोजन कराया एवं कन्याओं को दक्षिणा प्रदान की। बाबा अचूक नाथ धाम के स्वयं सेवकों ने बड़े ही भाव से भंडारे में भक्तों को प्रसाद वितरित किया।
   वहीं वृंदावन से आए कलाकारों के द्वारा दिन में धनुष यज्ञ का मंचन भी किया गया। रामलीला को देखने के लिए दूर दूर से लोग बाबा धाम में आए।इसी के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति सम्पन्न हुई। समस्त बाबा अचूक नाथ धाम के स्वयं सेवक अपने विशेष परिधान में नजर आए।
    इस अवसर पर कुंजबिहारी मिश्र मोनू बाबा, एवं समस्त बाबा अचूक नाथ धाम के स्वयं सेवक मौजूद रहे।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment