आक्रोशित किसानों ने मिल गेट का घेरावकर मिल प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

आक्रोशित किसानों ने मिल गेट का घेरावकर मिल प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

#DRS NEWS 24Live
  सीतापुर। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा हरगांव में स्थित बिड़ला ग्रुप की अवध शुगर इंडस्ट्री एण्ड एनर्जी लि०, हरगांव के मिल गेट को गन्ना किसानों ने ट्रैक्टर ट्रालियों के निकासी में अनियमितता को लेकर घेराव करके मिल गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर मिल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
   सूचना पाकर मौके पर हरगांव पुलिस पहुँच कर स्थित को संभाला।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गत मंगलवार की रात लगभग 9:30 बजे कस्बा हरगांव में स्थिति बिड़ला ग्रुप की अवध शुगर इण्डस्ट्री एण्ड एनर्जी लि०, हरगांव के सहायक गन्ना प्रबंधक रवी श‌र्मा के किसानों के प्रति दुर्व्यहार को लेकर आक्रोशित किसानों ने मिल गेट का घेराव कर धरना प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया ।
  गन्ना किसानों ने मिल प्रशासन पर आरोप लगाया कि चीनी मिल के अधिकारियों के इशारे पर ट्रैक्टर ट्राली को यार्ड से कांटे के लिए निकासी हेतु मिल कर्मचारी बिना घूस लिए नहीं निकालते है तथा कांटे पर किसानों से मिल अधिकारियों के द्वारा अभद्रता भी की गई और जबरदस्ती किसानों के ट्रैक्टर ट्रालियों को मिल के बाहर गेट्स कर निकाला जा रहा है। सूचना पाकर चीनी मिल गेट पर पहुंचे किसान मंच के नेता पिंदर सिंह सिद्धू ने मौजूद किसानों को आश्वस्त किया किसान मंच आपके साथ है। किसान मंच के नेताओं एवं पुलिस प्रशासन के बीच मिल प्रबंधन से वार्ता के बाद मिल गेट पर अघोषित धरना समाप्त हुआ।
सूचना पाकर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना हरगांव के प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने स्थित को नियन्त्रित किया।
   इस अवसर पर सूचना पाकर पहुँचे किसान संघर्ष मोर्चा के राजेश सिंह, सरदार बलवंत सिंह छैल बिहारी मिश्र सहित भारी मात्रा में गन्ना किसान मौजूद रहे।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment