यातायात नियमो को लेकर बच्चों ने बनाई रंगोली पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

यातायात नियमो को लेकर बच्चों ने बनाई रंगोली पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज :रिपोर्ट रिवेंदर सिंह :शंकरगढ़ शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क सुरक्षा एवं यातायात मांह को लेकर शंकरगढ़ के सिंधी टोला में स्थित न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में पुलिस अधीक्षक यमुनापार ने पाठशाला लगाकर यातायात के नियमों की अहम जानकारी देते हुए जागरूक किया।बता दें कि सरकार द्वारा नवंबर माह को यातायात माह घोषित किया गया है । ऐसे में यातायात विभाग व पुलिस विभाग द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम चलाकर जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में शंकरगढ़ के न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित व क्षेत्रधिकारी बारा संत लाल सरोज ने पाठशाला चलाते हुए बच्चों को जागरूक किया। विद्यालय के प्रबंधक प्रकाश चंद्र मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।पुलिस अधीक्षक यमुनापार ने कहा कि आप सभी लोग यातायात के नियमों का अनुसरण एवं पालन करें अपने परिजनो, पास पडोस के लोगो को जागरूक करे।उनसे बतायें कि जब भी  घर से दो पहिया वाहन से निकले तो हेलमेट का प्रयोग जरूर करे, चार पहिया वाहन चलाते व बैठने वाले लोग सीट बेल्ट जरूर लगाये। गाडी हमेसा अपने साईड चलाए।रोड क्रास करते समय जेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग जरूर करे । वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग कतई ना करे और दो पहिया वाहन मे तीन लोग ना बैठे। पुलिस अधीक्षक ने बच्चों द्वारा यातायात नियमों के पालन करने सबंन्धी चित्रकारी व रंगोली पर  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय की तरफ से पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए लोगों से यातायात के नियमों के पालन करने की अपील की गई । इस मौके पर प्रधानाचार्य वेद प्रकाश मिश्रा, बीएल सोनी, अंकुश मिश्रा, अनुज मिश्रा, रवि सिंह, अंजू केसरवानी ,इंद्रजीत मिश्रा, ओपी गुप्ता, सुशांत वर्मा, राहुल राव, योगेश पांडे, प्रियांशी सिंह, साक्षी पांडे, वैशाली सिंह ,निकिता पांडे सहित सभी शिक्षक शिक्षिका व छात्र-छात्रा मौजूद रहे ।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment