अभिनव ट्रेडिंग कंपनी मामपुर धनपत पुर पर छापेमारी राकेश राजू तथा सौरभ के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

अभिनव ट्रेडिंग कंपनी मामपुर धनपत पुर पर छापेमारी राकेश राजू तथा सौरभ के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज

#DRS NEWS 24Live
अंबेडकरनगर। जिला खरीद अधिकारी /अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अशोक कुमार कनौजिया के निर्देश के क्रम में तहसीलदार आलापुर सुनील कुमार, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी आलापुर, विपणन निरीक्षक रामनगर की संयुक्त टीम ने लेखपाल के साथ आढ़ती राकेश कुमार पुत्र पहलाद निवासी लहुरे गांव थाना घनघटा संतकबीर नगर की फर्म अभिनव ट्रेडिंग कंपनी मामपुर घनपतपुर पर छापे मारी गई। जहां पर आढती सहायक राजू पुत्र राकेश पल्लेदारों सहित मौके पर मिले ।मौके पर 1217 बोरी धान (536 कुंटल),107 बोरी गेहूं (63.98 कुंटल ),सरसों खरी 185 बोरी (74.38 ), चावल 18 बोरी (10.78 कुंटल) तथा चुनी चोकर 9 बोरी (4.2 कुंटल ) मिला।जिसको आढती राकेश की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया गया।फर्म डायरी, लेखा रजिस्टर व लैपटॉप  तहसीलदार आलापुर के अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया गया।  
           राकेश द्वारा किसान खरीद रजिस्टर, पेमेंट , धान खरीद से युक्त किसान के नाम खतौनी आदि का कागज उपलब्ध नहीं कराया गया। किसानों से 1400 से 1450 रुपये प्रति कुंतल धान खरीद कर अवैध रूप से अनुचित लाभ लेने हेतु धान प्रतिदिन जिले से बाहर भेजा जाता है ।
   उक्त के क्रम में राकेश, राजू तथा सौरभ के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफ आई आर दर्ज कराई गई।

No comments:

Post a Comment