विभिन्न तिराहे व चौराहे पर वाहनों की रिफ्लेक्टर की हुई चेकिंग - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

विभिन्न तिराहे व चौराहे पर वाहनों की रिफ्लेक्टर की हुई चेकिंग

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:यातायात जागरूकता माह के तहत यातायात पुलिस और परिवहन शाखा द्वारा गाजीपुर में वाहनों पर रिफ्लेक्टर की चेकिंग की गई और तमाम वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाया गया इसके साथ ही जमानिया बस स्टैंड चौराहे पर कार्यशाला लगाकर लोगों को यातायात नियमों के बारे में बताते हुए इसका पालन करने के लिए अपील की गई। गाज़ीपुर मऊ मार्ग पर जंगीपुर मंडी के सामने यातायात प्रभारी बृजमोहन ने टीम और परिवहन शाखा के पीटीयों मनोज कुमार भारद्वाज के साथ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान दोपहिया और चार पहिया वाहनों में रिफ्लेक्टर की चेकिंग की गई। तमाम वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाया गया इसके साथ ही लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। इसके साथ ही जमानिया बस स्टैंड की राह पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बस ऑटो रिक्शा के चालकों और परिचालकों कंडेक्टर की प्रशिक्षण एवं सुझाव दिया गया यातायात प्रभारी बृजमोहन ने उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देते हुए इसका पालन करने की अपील की। कहा कि अपनी और यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर हाल में यातायात नियमों का पालन करें। वाहन को तेज रफ्तार में चलाएं। वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियों को न बैठाए। मोड पर वाहन की रफ्तार धीमी रखें। रात में कोहरे के समय सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं। ओवरटेक न करें। आगे चल रहे वाहनों से दूरी बनाकर चलें। यदि कोहरा बहुत घना है तो वाहन को किनारे खड़ा कर दे। कोहरा छटने पर ही आगे बढ़े। कोहरा के बीच जबरदस्ती वाहन न चलाएं। कहां की सुरक्षा यात्रा के लिए हर हाल में यातायात नियमों का पालन करें। और अपने घरों में भी नियमों का पालन करने को कहे व लोगों को भी जागरूक करें। यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के साथ पुलिस लगातार कार्यवाही भी कर रही है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment