चिकित्सालय में मरीजों की संख्या बढ़ी औषधि वितरण केंद्र पर व्यवस्था रही उत्तम - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

चिकित्सालय में मरीजों की संख्या बढ़ी औषधि वितरण केंद्र पर व्यवस्था रही उत्तम

#DRS NEWS 24Live
  


अंबेडकरनगर : रिपोर्ट डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क:जिला अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है  इसमें ज्यादातर मरीज बुखार से प्रभावित है और इसके साथ साथ मरीजों को पर्चा कटवाने में भी दिक्कत हो रही है। दवा वितरण केबिन से लोगों को दवा प्राप्त करने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है । दवा वितरण केबिन में फार्मासिस्ट दीपक वर्मा, फार्मासिस्ट ज्योति मिश्रा, फार्मासिस्ट कुमकुम बर्मा, फार्मासिस्ट यशवंत राजभर , फार्मासिस्ट अमरेंद्र कुमार आदि मौजूद है। मरीज चिकित्सक को दिखाने के पश्चात जैसे ही औषध वितरण केंद्र पर आते हैं शीघ्र ही औषध वितरण कर्मचारी गण तत्काल दवा देकर मरीज को खाने की विधि समझा देते हैं इस प्रकार के कार्य से मरीजों में इन कर्मचारियों के प्रति काफी श्रद्धा और स्नेह है। जबकि ठीक इसके सामने मरीजों को पर्चा बनवाने के लिए काफी देर तक लाइन में लगना पड़ता है और अपने नंबर का इंतजार करना पड़ता है ठीक यही हालत फिजीशियन चिकित्सक को दिखाने में होती है इस सारी प्रक्रिया को पूर्ण करने में मरीज हतोत्साहित और परेशान हो जाता है फिर भी मरीज को इलाज करवाना है इसलिए सब बर्दाश्त करता है।

No comments:

Post a Comment