धूम्रपान और तनाव हृदय रोग संबंधी बीमारियों की जननी डा.अमित सिंह - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

धूम्रपान और तनाव हृदय रोग संबंधी बीमारियों की जननी डा.अमित सिंह

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर :रिपोर्ट डॉ संजय गौतम:बदलापुर  तहसील अंतर्गत प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने मां गायत्री हॉस्पिटल एंड हार्ट केयर सेंटर में प्रत्येक रविवार को हृदय संबंधित रोगों का इलाज करने के लिए लखनऊ से चल कर आए डॉक्टर अमित सिंह एमडी, डीएम (इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी) केजीएमयू लखनऊ द्वारा क्षेत्र की ग्रामीण जनता का इलाज किया जा रहा है डा.अमित सिंह ने बताया कि अपने ही जिले की सुजानगंज ब्लाक अंतर्गत निवासी होने के नाते अपने जिले से लगाव हैं तथा हमारी प्रारंभिक शिक्षा अपने ही गांव से हुई जहां लोग बड़े महानगरों जैसी लखनऊ दिल्ली मुंबई में हृदय संबंधी इलाज कराने के लिए जाते हैं और बहुत सारा पैसा भी खर्च करते हैं उन सब से बचने के लिए हमने अभी छोटी सी शुरुआत की है और इसे बड़े पैमाने पर लाकर लोगों की सेवा करना है। जहां लोग हृदयाघात से समय अभाव के कारण दम तोड़ देते हैं अगर उनका गोल्डेन पीरियड यानी 3 घंटे के अंदर में बचाव हो सके तो जरूर उन्हें लाभ मिलेगा और उनकी जिंदगी को बचाया जा सकता है आज लोग तमाम प्रकार के खाद्य पदार्थों जंक फूड का सेवन कर रहे हैं तथा युवा तनाव ग्रसित हो रहे हैं लोग उच्च रक्तचाप मधुमेह जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं जिससे हृदय संबंधी विभिन्न बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं स्वास्थ्य की नियमित देखभाल करके रोग की रोकथाम की जा सकती है वार्ता के दौरान बच्चों के स्वास्थ्य का भी जिक्र करते हुए डा. अमित सिंह ने बताया कि छोटे बच्चों में दिल की बीमारी और उनके लक्षण को बताते हुए कहा कि तेज सांस लेना, नाखून तथा ओठ का रंग नीला होना, वजन न बढ़ना, बार-बार फेफड़ों में संक्रमण इसका समय से इलाज करके उन्हें बड़ी बीमारी से बचाया जा सकता है। इस मौके पर मां गायत्री हॉस्पिटल एंड हार्ट केयर सेंटर के मालिक डा.अजीत सिंह उपस्थित रहे उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को डा.अमित सिंह हृदय रोग संबंधी रोगियों का इलाज करेंगे और जरूरत पड़ने पर कैंप का भी आयोजन बहुत जल्द किया जाएगा जिससे क्षेत्रीय जनता को लाभ होगा।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment