शिक्षामित्र चयन मे साजिश के तहत मेरिट की की गई अनदेखी का आरोप - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

शिक्षामित्र चयन मे साजिश के तहत मेरिट की की गई अनदेखी का आरोप

#DRS NEWS 24Live
  

अंबेडकरनगर: रिपोर्ट डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क:आलापुर अम्बेडकरनगर/खण्ड शिक्षा क्षेत्र रामनगर के प्राथमिक विद्यालय पत्राभार मे शिक्षामित्र की नियुक्ति किये जाने का मामला,महमदपुर चकफरीदपुर गांव निवासी विनोद कुमार का आरोप शिक्षामित्र चयन मे साजिश के तहत मेरिट की की गई अनदेखी,आवेदन कर्ताओं मे विनोद कुमार की मेरिट थी सर्वाधिक विनोद कुमार की हाईस्कूल के अंक पत्र में 413 नम्बर था मिला लेकिन चयन कर्ताओं ने विनोद कुमार के 413 नम्बर को दर्शाने के बजाय दर्शाया 293 अंक,विनोद कुमार का आरोप उसके 413 नम्बर दरकिनार कर 331 अंक पाने वाली अभ्यर्थिनी का कर लिया गया चयन,पीडित विनोद कुमार हर उस उच्चाधिकारियों की चौखट की दहलीज पर देता रहा दस्तक जहाँ से न्याय मिलने की थी उम्मीद, लेकिन अधिकारियों ने जांच की हांच -पांच मे वर्षों से उलझाए रखा है मामला,पीड़ित विनोद कुमार ने खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिलाधिकारी से लेकर महानिदेशक बेसिक शिक्षा से मुलाकात कर शिकायती पत्र देकर की थी कार्रवाई किये जाने की मांग लेकिन कई माह बीतने के बाद नहीं निकल पाया कोई समाधान,शिकायत कर्ता का आरोप पत्रावली से उसके हाईस्कूल की मार्कशीट ही कर दी गई गायब, अब खण्ड शिक्षाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिकायत को ही आधार हीन बता बार बार कर दे रहे निक्षेपित,पीडित विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को शिकायती पत्र प्रेषित कर की है जांचोपरान्त कार्रवाई किये जाने की मांग।वर्तमान सरकार द्वारा अपराध व भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार ढिंढोरा पीटने के बाद भी कानून के लंबे लंबे हाथ इन लोगों पर कठोर एवं दंडनात्मक कार्यवाही करने के लिए अब तक लोगों की उम्मीद से काफी छोटे पड़ते दिखाई दिए हैं। अब लोगों को ऐसा महसूस होने लगा है की जिले का यह विभाग,विभाग न होकर मानो भ्रष्टाचार हब बन गया हो।


No comments:

Post a Comment