सरकारी पर्चे को त्याग कर सादे पेपर पर डॉ नितिन यादव लिख रहे दवा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सरकारी पर्चे को त्याग कर सादे पेपर पर डॉ नितिन यादव लिख रहे दवा

#DRS NEWS 24Live                     
आजमगढ़ जनपद के अंतिम छोर पर स्थित पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ नितिन यादव अपने पद का घोर लापरवाही करते हुए सादे पेपर पर मरीजों को दवा लिखकर उनका कर रहे आर्थिक व मानसिक शोषण आपको बताते चलें कि यहां के क्षेत्रवासियों का कहना है कि जब से डॉ नितिन यादव पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए हुए हैं तभी से पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में इतना ज्यादा भ्रष्टाचार हो गया है कि लोग अपने मुख से बयां नहीं कर सकते बल्कि लोग शासन व प्रशासन के कर्मचारियों को सीधा दोष देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे डॉ नितिन यादव सरकारी पर्चे पर दवा ना लिखकर के बल्कि सादे पेपर पर धड़ल्ले से दवा लिखकर के अपने मातहत चिन्हित मेडिकल स्टोर पर मरीजों को भेज करके फर्जी दवा लेने के लिए कर रहे हैं बाध्य जो मरीज भूल कर के किसी दूसरे मेडिकल से कोई दवा ले लेता है तो उस मरीज को वापस पुनः चिन्हित मेडिकल स्टोर पर भेज करके दवा लेने के लिए बाध्य कर देते हैं और मरीज से कहते हैं कि जो दवा तुम बाहर मेडिकल स्टोर से ले रहे हो उसको ला करके हमको दिखाओ तभी हम तुम्हारा इलाज करेंगे अन्यथा हम तुम्हारा इलाज नहीं करेंगे तुमको जिससे शिकायत करना है कर लो हमारा कुछ होने वाला नहीं है इनकी शिकायत समाचार पत्र के माध्यम से कई बार की जा चुकी है लेकिन इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है ऐसा प्रतीत होता है कि इनके ऊपर किसी बड़े अधिकारी का हाथ है एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश शासन का सीधे निर्देश है कि गरीब जनता या किसी भी मरीज को बाहर की दवा न लिखी जाए इन सब नियमों का उल्लंघन करते हुए डॉ नितिन यादव बाहर की फर्जी दवा लिख रहे हैं उनको ना शासन का भय है और ना प्रशासन का कोई भय है इनको केवल कमीशन से मतलब है  इनकी लिखी हुई दवा जो एमआर लाते हैं उनका ना कोई रजिस्ट्रेशन है ना कहीं से किसी फार्मा से कोई रजिस्ट्रेशन है झोले में फर्जी दवा ले करके आते हैं और मेडिकल स्टोर पर दे कर के चले जाते हैं उसी दवा में 50 परसेंट की हिस्सेदारी लेते हुए डॉ नितिन यादव उसी दवा को मरीज को सादे पर्चे पर  लिखकर के बाहर के मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए बाध्य कर देते हैं इनके इस क्रियाकलाप से क्षेत्र की गरीब जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है और लोग शासन से यह उम्मीद करते हैं कि ऐसे डॉक्टर के ऊपर तत्काल प्रशासनिक कार्यवाही करने की जरूरत है लोगों की निगाहें प्रशासनिक अधिकारी पर टिकी हुई है जो कि एक चर्चा का विषय बना हुआ है


No comments:

Post a Comment