किसानों की बड़ी समस्या, डी ए पी खाद न मिलने से ब्लैक में खाद लेने के लिए मजबूर - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

किसानों की बड़ी समस्या, डी ए पी खाद न मिलने से ब्लैक में खाद लेने के लिए मजबूर

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज:रिपोर्ट अखिलेश यादव :जसरा तहसील बारा क्षेत्र  के अंतर्गत किसानों को सोसाइटी में डी ए पी खाद न मिलने से ब्लैक में खाद लेने के लिए मजबूर है वही अगर देखा जाए तो बारा  तहसील छेत्र के किसानों की  समस्या को देखते हुए सरकार की तरफ से संचालित हो रहे सोसाइटी में भी खाद उपलब्ध नहीं है ।वहीं क्षेत्र के किसानों ने बताया कि  पन्द्रह सौ रुपए के दर  से हम लोग बाजार से लेकर के सरसों चने व गेहूं की बुवाई कर रहे हैं वही सरकार के द्वारा किसानों के प्रति बड़े-बड़े वादे करती है कि सबका साथ सबका विकास हो रहा है ।लेकिन किसानो की सबसे बड़ी समस्या खाद की है। जसरा  क्षेत्र में पन्द्रह समितियों में एक भी समितियों में डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है। अगर देखा जाए तो बारा  तहसील में डीएपी खाद खुलेआम पन्द्रह सौ रुपए के दर से जसरा  गौहनिया जारी बारा शंकरगढ़ लालापुर लोहगरा में बिक रही है। वहीं किसान मजबूर होकर बुवाई के  लिए ब्लैक मे डीएपी ले जा रहे हैं ।यहां तक किसानों की बुवाई होने के बाद सोसाइटी के कर्मचारी ब्लैक में रवाद बेचकर मोटी रकम कमाते हैं। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि इस सरकार में हम लोगों की बहुत सी उम्मीदें जुड़ी हैं लेकिन यहां तो कर्मचारी व अधिकारी सरकार को बदनाम करने में लगे हैं।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment