क्रय केंद्रों पर पहुंच रहे गिने-चुने किसान पर ऑनलाइन खरीद के आंकड़ों में तेजी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

क्रय केंद्रों पर पहुंच रहे गिने-चुने किसान पर ऑनलाइन खरीद के आंकड़ों में तेजी

#DRS NEWS 24Live
अंबेडकरनगर:रिपोर्ट मोहम्मद अतीक :खरीफ सीजन 2022-23 में सीधे किसानों से धान खरीदने के लिए कुल 71 धान क्रय केंद्र खोले गए
सरकारी धान क्रय केंद्रों पर धान बेचने के लिए गिने-चुने किसान ही पहुंच रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन धान खरीद के आंकड़ों में तेजी दिख रही है क्रय केंद्रों पर प्रतिदिन अधिकतम दो से तीन किसानों का धान खरीदा जाता है, अधिकतर केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहता है इसके विपरीत क्रय केंद्रों की ऑनलाइन खरीद का ग्राफ तेजी से बढ़ा हैसब जानते हुए भी आला हाकिम खामोश हैं खरीद इतनी गुपचुप हो रही है कि गांव के किसान इस बात से अंजान हैं कि उनके गांव में भी धान क्रय केंद्र है हैरत है फिर भी कागजों पर बड़े स्तर पर धान खरीद जारी है इधर, एकाएक खरीद के आंकड़े बढ़ने को लेकर क्रय एजेंसियों पर सवाल खड़े होने लगे हैं, तो वहीं अधिकारियों का कहना है कि क्रय केंद्रों पर आवक बढ़ने से खरीद में तेजी आई है गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं है मीडिया द्वारा केंद्रों की जमीनी पड़ताल में 'दाल में काला' नहीं बल्कि पूरी 'दाल ही काली' नजर आईग्रामीण बताते हैं कि सरकारी मुलाजिम और दलालों का संगठित गिरोह धान खरीद के नाम पर सरकारी धन की बंदरबांट कर रहा है
डीआरएस news24 नेटवर्क

No comments:

Post a Comment