भारतीय शास्रीय संगीत की प्रस्तुति - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

भारतीय शास्रीय संगीत की प्रस्तुति

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय भीटा में घूरपुर सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चरल यूथ स्पीक मैके के तत्वाधान में बनारस के प्रसिद्ध घराने के कलाकार श्री माता प्रसाद मिश्र के पुत्र श्री रूद्र शंकर मिश्र ने छात्रों को सिखाने के उद्देश्य से कार्यक्रम पेश किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के वंदना से हुई तत्पश्चात शाहीन बेगम द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। मयंक धर द्विवेदी द्वारा वेद अलंकरण करके सम्मानित किया गया। बच्चों के ज्ञान के लिए गुरु वंदना नृत्य के माध्यम से सिखाया। वर्षा का सजीव चित्रण नृत्य के माध्यम से दिखाया, घोड़ों की चाल, श्री कृष्ण की माखन चोरी ,मां यशोदा के द्वारा पकडे जाना ,माफी मांगना इत्यादि प्रसंगों को नृत्य एवं संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया।
 कार्यक्रम का संचालन होरीलाल दिवाकर ने किया। मिथिलेश यादव ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। मौके पर शिक्षक शिखा सिंह, समर प्रताप यादव ,अखिलेंद्र कुशवाहा, सुमित, शाहिद ,रचना ,शुभा गुप्ता, अनिमा सिंह मौर्या, राखी चंद्रा उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment