राजेसुल्तानपुर :रिपोर्ट मोहम्मद अतीक :अंबेडकरनगर।स्थानीय पुलिस ने धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामले में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने बताया कि आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया भवानीपुर निवासी नीतू सिंह के खिलाफ अकबरपुर कोतवाली में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज था। उसकी लंबे समय से तलाश चल रही थी। वह पता बदलकर लखनऊ में रह रही थी। उन्होंने बताया कि इस बीच जानकारी होने पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा धोखाधड़ी कर एक महिला के खाते से पांच लाख 17 हजार रुपये निकालने वाले आरोपी कुलदीप मिश्र निवासी मुबारकपुर हुड़िया कोतवाली टांडा तथा गणेशचंद्र निवासी छज्जापुर मोहल्ला उत्तरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया
डीआरएस news नेटवर्क
No comments:
Post a Comment