डीएम एसपी ने समाधान दिवस पर फरियादियों की सुनी समस्याएं - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

डीएम एसपी ने समाधान दिवस पर फरियादियों की सुनी समस्याएं

#DRS NEWS 24Live
शाहजहांपुर। रिपोर्ट राम आसरे वर्मा :कोतवाली रोजा में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में आये हुये शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को डीएम ने सुना एवं सभी शिकायतों का निस्तारण समयावधि में किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण शासन की शीर्ष प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेंगी। उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी थाना दिवस के दौरान गत समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण को अवश्य देखे एवं शिकायतकर्ता से फोन पर वार्ता कर फीडबैक भी अवश्य प्राप्त करें। अवैध रूप से पेड़ कटान करने एवं उसके स्वामित्व के विवाद सम्बन्धित शिकायत पर जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक एवं पुलिस उप निरीक्षक को संयुक्त टीम बनाकर पेड़ को तत्काल अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही मौके पर जाकर पैमाइश कर सीमांकन कराने हेतु भी निर्देशित किया। जमुका में नाली तोड़ने की शिकायत पर तत्काल पुलिस एवं राजस्व की टीम को मौके पर भेजते हुये विधिक कार्यवाही कराये जाने तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को नाली बनवाए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने से दो पक्षों के होने वाले विवाद एवं सम्भावित बड़ी घटनाओं को होने से पूर्व ही ही अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होने पुलिस एवं राजस्व के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायत प्राप्त होने पर गंभीरता पूर्वक उसकी तह तक जाकर प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द ने सम्बन्धित प्रकरणों को सुनकर उनका प्रभावी निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने थाना समाधान दिवस से सम्बन्धित पंजिकाओं का भी अवलोकन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनन्द अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी थाना प्रभारी के बी सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment