एएनएम की कमी के कारण लक्ष्य से कम हो रहा टीकाकरण - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

एएनएम की कमी के कारण लक्ष्य से कम हो रहा टीकाकरण

#DRS NEWS 24Live
अम्बेडकरनगर।जनपद में एएनएम के 89 पद रिक्त होने के कारण सभी तरह के नियमित टीकाकरण अभियान को झटका लग रहा है। एएनएम गांव में जाकर नवजात बच्चों को विभिन्न तरह के टीका लगाती हैं। साथ ही एएनएम गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण करती हैं। पांच वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, हेपेटाइटिस, पोलियो, पेंटा व आईपीवी समेत सात प्रकार के टीके लगाए जाते हैं। सामान्य तौर पर एएनएम द्वारा घर-घर जाकर टीके लगाए जाते हैं। प्रत्येक बुधवार और शनिवार को 339 स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर विशेष रूप से टीका लगाया जाता है। जिले को प्रत्येक महीने टीकाकरण का जो लक्ष्य मिलता है, वह अक्सर पूरा नहीं हो पाता। जानकारी के अनुसार जिले को अप्रैल से अक्तूबर तक कुल 38,736 बच्चों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन 31,167 को ही विभिन्न प्रकार के टीके लग सके। जिले में एएनएम के 369 पद हैं। इसकी तुलना में 176 नियमित, जबकि 104 संविदा पर तैनात हैं। ऐसे में 89 पद अभी भी रिक्त हैं। एएनएम के पद रिक्त होने के कारण टीकाकरण में समस्या होती है। लक्ष्य को पूरा करने में दिक्कत होती है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रामानन्द सिदार्थ ने बताया कि जो एएनएम हैं, उन्हीं से टीकाकरण कराया जा रहा है। खाली पदों को भरने का काम शासन का है

 रिपोर्ट डीआरएस न्यूज़ 24 नेटवर्क

No comments:

Post a Comment