यातायात नियमों का पापा भैया करें पालन, परिवार रहेगा सुरक्षित पुलिस अधीक्षक - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

यातायात नियमों का पापा भैया करें पालन, परिवार रहेगा सुरक्षित पुलिस अधीक्षक

#DRS NEWS 24Live
  


प्रयागराज:रिपोर्ट रिवेंदर सिंह: शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजा कमलाकर इंटर कॉलेज में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के नेतृत्व में यातायात माह नवम्बर 2022 के अन्तर्गत छात्रों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाकर शपथ दिलाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक केपी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक यमुनापार ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित किया।कार्यक्रम के प्रारमभ में मुख्य अतिथि ने यातायात के नियमों के उल्लंघन पर विभिन्न धाराओं की चर्चा करते हुए कहा कि सुरक्षित यातायात के लिए नियमों का पालन जरूरी होता है। अगर सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें तो काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है।जनपद में सड़क दुर्घटना आपके पापा भैया जी के कुछ लापरवाही की वजह से हों रहीं हैं।उन्होनें कहा कि पूरी दुनिया का एक प्रतिशत वाहन भारत के लोग खरीदते है,जबकि सड़क हादसे में मृत्यु दस प्रतिशत है। इन्होंने अमेरिका, चीन, जापान, श्रीलंका, जर्मनी आदि देशों के औसत सड़क दुर्घटना भारत की सड़क दुर्घटना से तुलना की। कहा कि पूरी दुनिया में प्रतिवर्ष 15 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जा रहे हैं। 90 प्रतिशत हादसे विकासशील देशों में होते हैं सड़क दुर्घटनाएं प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है।भारत में प्रति घंटा 15 लोग मारे जा रहे हैं। इसका अर्थ है, 360 लोग 24 घंटे में मारे जा रहे हैं।सड़क हादसों में 70 प्रतिशत लोग 20 व 30 में 59 वर्ष आयु वर्ग के लोग होते हैं, जो निश्चित है अपने परिवार के संचालन में मुखिया होते है। साथ ही प्रदूषण की समस्या का मुख्य कारण को भी अवगत कराया। सड़क पर पद यात्री से लेकर भारी वाहन अपने लेन के प्रति ईमानदार नहीं है।ऐसे मे समाज के हर वर्ग को यातायात जागरूकता अभियान के माध्यम से ही जागृत किया जा सकता है। यातायात नियम का पाठ छात्र/छात्राओं के लिए अति आवश्यक है।विद्यालय के प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह एवं क्षेत्राधिकारी बारां संत लाल सरोज थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने भी सभी छात्रों को यातायात नियम पालन करने को कहा। उन्होनें अपने सम्बोधन में कहा कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले यातायात के नियमों का ज्ञान होना आवश्यक है। ड्राइव करते समय हमेशा हेलमेट अथवा सीट बेल्ट का प्रयोग करें।नाबालिग बच्चों से वाहनों को न चलाने का आह्वान किया। साथ ही ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर साइड में खड़े होकर बात न करें वाहनों को गलत दिशा अथवा गलत तरीके से न चलाएं, जिससे कोई भी घटना घटित होने से बचे।बच्चों के माता-पिता को ध्यान रखना चाहिए। सभी प्रकार के वाहनों के पूरे कागजातों को हमेशा वाहन में ही रखें,ताकि वाहन चेकिंग अभियान के समय कागजात को दिखाया जा सके और चालन अथवा जुर्माने से बच सकें। साथ ही उन्होने गीत के माध्यम से सभी से अपील की कि यातायात के नियमों का पालन करें। विद्यार्थियों को सड़क में प्रवेश करने के नियम, सड़क में चलने के नियम, यातायात संकेत, सड़क दुघर्टना के कारण निवारण के साथ-साथ मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अंत में सभी को यातायात नियमों के प्रति निष्ठावान होने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संचालक द्वारा जा किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।इस अवसर पर विद्यालय के  राम सिंह अर्जुन सिंह तोमर अनुभव सिंह सीपी सिंह व उपनिरीक्षक रितुराज सिंह, अमरेंद्र सिंह,राम प्रवेश यादव, मुख्य आरक्षी राजेश यादव, राकेश कुमार यादव, बलराम सिंह,आदि क्षेत्रीय प्रधान उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment