सहकारी समितियों से डीएपी नदारद खाद के लिए भटक रहे किसान जिला कृषि अधिकारी ने बताया 16 दिसंबर से मिलेंगी खाद - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सहकारी समितियों से डीएपी नदारद खाद के लिए भटक रहे किसान जिला कृषि अधिकारी ने बताया 16 दिसंबर से मिलेंगी खाद

#DRS NEWS 24Live
अम्बेडकरनगर:रिपोर्ट मोहम्मद अतीक :सहकारी समितियों में डीएपी खाद न होने से किसानों को गेंहू की फसल की बुआई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सहकारी समितियों में खाद न होने के कारण गेहूं की बुआई के लिए एक-एक बोरी डीएपी की लिए किसानों को भटकना पड़ रहा है जिससे मजबूर होकर किसान महंगे दामों पर निजी दुकान से खाद लेने को मजबूर हैं मौजूदा समय में गेहूँ के साथ ही सरसों की बुआई चल रही है इन फसलों की बेहतर उपज के लिए डीएपी खाद की सर्वाधिक जरूरत पड़ती है इसके बावजूद समितियों पर डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है जिससे किसान डीएपी खाद के लिए इधर-उधर चक्कर लगा रहे है भीटी तहसील के मिझौड़ा निवासी इंद्रजीत ने बताया कि गेंहू की बुवाई के लिए डीएपी खाद लेने समिति पर आये थे लेकिन खाद नहीं मिली मपुर में खाद लेने आये विपिन ने बताया कि अक्सर सीजन के समय समिति से खाद गायब रहती है जिससे किसानों को दिक्कत होती है उन्होंने बताया कि खाद न मिलने की वजह से अब गेहूँ की बुआई में देरी हो रही है जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि इसी माह 1800 एमटी डीएपी खाद आयी थी लेकिन खत्म हो गयी किसानों की चिंता करने की जरूरत नहीं है खाद की रैक लगी है 16 दिसंबर तक आ जायेगी उसके बाद समितियों को भेज दिया जाएगा 
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment