शासन ने जारी की 2 करोड़ की पहली किश्त विधायक बोले जल्द शुरू होगा निर्माण - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

शासन ने जारी की 2 करोड़ की पहली किश्त विधायक बोले जल्द शुरू होगा निर्माण

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर :रिपोर्ट रामू गौतम:जनपद के बदलापुर क्षेत्र के डेहूणा गांव में पीली नदी पर पुल स्वीकृत हो गया है। यह जानकारी बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने दी है। डेहुणा- भूला के मध्य पीली नदी पर सेतु एवं पहुंच मार्ग निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को 4 करोड़ 79 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था। कई दिनों से लोग कर रहे थे पुल की मांग
सरकार ने इस लागत के सापेक्ष प्रथम किश्त 2 करोड़ 39 लाख रुपये जारी कर दी है। बता दें कि इस पुल से रोजाना सैकड़ों लोगों का आवागमन रहता है। बल्ली पटरी पर लोग जान जोखिम में रखकर नदी पार करते हैं। पुल निर्माण क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी। सेतु निर्माण से बदलापुर विधानसभा के लगभग दो दर्जन गांव आपस मे जुड़ जाएंगे। साथ ही यह पुल जनपद जौनपुर व प्रतापगढ़ जनपद को आपस में जोड़ने का काम करेगा। जल्द ही पुल का निर्माण कार्य शुरू होगा
विधायक ने बताया कि लंबे समय से इस पुल की मांग हो रही थी, जिसकी धनराशि स्वीकृत कर दी गई। बहुत जल्द पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस पुल को लेकर मुख्यमंत्री तक पुल की मांग की थी। जिसको संज्ञान में लेकर प्रदेश सरकार ने पुल बनाने की स्वीकृति दे दी है। पुल स्वीकृत होने पर विधायक ने मुख्यमंत्री व प्रदेश के मंत्री को बधाई दी और आभार प्रकट किया। पुल के स्वीकृत होने की सूचना मिलते ही क्षेत्री लोगों में खुशी व्याप्त है।

No comments:

Post a Comment