ईट पत्थर से मारकर अधेड़ की हत्या परिजनों की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

ईट पत्थर से मारकर अधेड़ की हत्या परिजनों की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: शहर कोतवाली के टेढ़वा के पास मंगलवार की देर शाम हमलावरों ने ईट पत्थर से मारकर एक अधेड़ की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बुधवार को परिजन पुलिस कार्यालय के सामने पहुंचकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सीओ सिटी ने हत्या आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। रजदेपुर टेढ़वा निवासी नंदा नंदलाल 50 पत्नी शांति देवी के साथ गुरुबाग के तरफ गये थे। नंदा मंदिर के सामने हैण्डपम्प के पास टहल रहा था जबकि उनकी पत्नी शांति देवी शौच के लिए चली गई। शांति देवी ने बताया कि हैण्डपम्प के पास टहल रहे थे। इसी बीच रजदेपुर टेढ़वा के चार युवक वहां पहुंचे और ईट पत्थर से नंदलाल को मारने लगे। पति को पीटता देख वह भी वहां दौड़कर पहुंच गई और शोर मचाने लगी। जब तक वहां लोग पहुंचते हमलावर फरार हो गए। जानकारी होते ही परिवार के लोग वहां पहुंच गए और गंभीर रूप से घायल नंदा को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले में मृतक की पत्नी शांति देवी ने रिंकू छोटू असंत और दीपक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है दूसरे दिन पीड़ित परिजन वहां की महिलाओं के साथ पुलिस कार्यालय के सामने पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगी। जानकारी होने पर सदर विधायक जैकिशन साहू भी वहां पहुंचकर परिवार को सांत्वना देने लगे। सीओ गौरव कुमार ने महिलाओं को आश्वासन देकर मामला शांत कराया। कोतवाली प्रभारी टीवी सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक झगड़ा हुआ था। जिसमें मृतक के लड़के ने असंत की जमकर पिटाई कर दी थी। इसी को लेकर यह घटना हो सकती है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है। इस सम्बन्ध में सीओ सिटी गौरव कुमार ने बताया कि जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या के कारण का भी पता लगाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment