एच‌ईसी रांची के लिए नहीं हट रहा संकट का बादल, एसबीआई ने दी ये चेतावनी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

एच‌ईसी रांची के लिए नहीं हट रहा संकट का बादल, एसबीआई ने दी ये चेतावनी

#DRS NEWS 24Live
रांची।गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैवी इंजीनियरिंग कार्पोरेशन लिमिटेड रांची की स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है। अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की हटिया ब्रांच ने एचईसी प्रबंधन को ऋण का ब्याज भुगतान नहीं करने पर खाता फ्रीज करने का अल्टीमेटम दिया है। एचईसी के अधिकारी ने बताया कि बैंक की पांच सदस्यीय टीम ने एचईसी के दोनों निदेशक के अलावा वित्त विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की है।
बैठक में एचईसी द्वारा बैंक से लिए गए छह करोड़ रुपए ऋण का भुगतान करने की बात कही गयी।कहा गया कि अगर प्रबंधन लिया गया ऋण का ब्याज का भुगतान नहीं करता है, तो जनवरी की किसी भी तिथि को एचईसी का बैंक खाता फ्रीज कर दिया जायेगा।इसमें एचईसी द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट कार्य के लिए बनाए गए अलग-अलग बैंक खाता भी शामिल हैं।वहीं एचईसी के अधिकारी ने बताया कि अगर प्रबंधन एसबीआई द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के अनुसार भुगतान नहीं करता है, तो एचईसी में कामकाज ठप हो जाएगा।एचईसी को लेकर 15 को होगी समीक्षा बैठक एचईसी की वर्तमान स्थिति और भविष्य में एचईसी कैसे चलेगा, इसको लेकर 15 दिसंबर को समीक्षा बैठक होगी। जानकारी के अनुसार बैठक में केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री के साथ भारी उद्योग सचिव, एचईसी के सीएमडी और तीनों निदेशक भाग लेंगे। एचईसी के तीनों निदेशक ऑनलाइन एचईसी मुख्यालय से बैठक में जुड़ेंगे।

No comments:

Post a Comment