गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेने के साथ ही परेड का निरीक्षण किया। विभिन्न थानों से आई पुलिस की गाड़ियों का निरीक्षण करते हुए उनमें रखा सुरक्षा संबंधी उपकरणों को देखते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पुलिस लाइन का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को देखा। जहां भी किसी प्रकार की कमी मिली। उसे दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। जवानों को हथियारों को खोलने तथा जोड़ने की ट्रेनिंग भी दी गई। परेड की सलामी के साथ ही परेड का निरीक्षण करने के बाद परेड के सभी जवानों को हथियारों को खोलने तथा जोड़ने की ट्रेनिंग दी गई एसपी ने विभिन्न थानों से आई पुलिस के वाहनों का निरीक्षण किया। उसमें रखे सुरक्षा उपकरणों को बाहर निकलवा कर देखते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद डायल 112 की गाड़ियों का निरीक्षण कर गाड़ियों का रिस्पांस टाइम जाना। संबंधित से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान जहां भी किसी प्रकार की कमी मिली उसे दुरुस्त कराने का संबंधितों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। एसपी ने लाइन में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्य की गुणवत्ता को देखा। कहां की निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग न किया जाये।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment