गोल्ड मेडल के साथ सेव मार्शलआर्ट स्पोर्ट्स क्लब बना चैंपियन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

गोल्ड मेडल के साथ सेव मार्शलआर्ट स्पोर्ट्स क्लब बना चैंपियन

#DRS NEWS 24Live
  

अंबेडकरनगर:रिपोर्ट मोहम्मद अतीक:एसोसिएशन के सचिव मंगेश कुमार मन ने बताया कि अंबेडकरनगर ताईक्वाण्डो एसोसिएशन द्वारा 17 व 18 दिसंबर को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने वाली 5वीं जिला स्तरीय ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता एसोसिएशन के चेयरमैन राजन सुमन के निर्देशन में आयोजित की गई  जिसमें जनपद के 11 स्कूलोंऔर क्लबों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया इसप्रतियोगिता में मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स क्लब तमसा मार्ग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 गोल्ड 10 सिल्वर और 1 ब्रोंज मेडल के साथ प्रतियोगिता का चैंपियन बने तथा 5गोल्ड, 10सिल्वर 5 ब्रोंज मेडल के साथ लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल आसोपुर पुर द्वितीय स्थान पर रहा प्रतियोगिता के समापन के दिन अतिथियों में सचिन वर्मा वैभव मिश्रा संध्या सिंह मृत्युंजय कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर स्वागत किया और उनको निरंतर अभ्यास के लिए प्रेरित किया  मंच संचालन का कार्य यूथ आइकन प्रवीण गुप्ता ने निभाया  इस प्रतियोगिता मे वुशु एसोसिएशन एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार ने प्रतियोगिता में  ताईक्वाण्डो  मैट की सुविधा उपलब्ध कराई जिससे पहली बार जनपद स्तरीय ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता मैट पर आयोजिय हुए इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में मंगेश कुमार मन रजत मौर्य मेराजजुद्दीन ओमेशवर अभिषेक मौर्य ने निष्पक्षता से निभाई जिससे प्रतियोगिता सकुशल संपन्न हुई टीम कोच के रुप में रवींद्र राजभार संध्या राजभर मो जावेद प्रिया मिश्रा आशुतोष हर्षित मौर्य का सराहनीय योगदान रहा

No comments:

Post a Comment