विधायक पुवायाँ चेतराम ने बण्डा मंडी का डिप्टी डायरेक्टर के साथ किया निरीक्षण . - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

विधायक पुवायाँ चेतराम ने बण्डा मंडी का डिप्टी डायरेक्टर के साथ किया निरीक्षण .

#DRS NEWS 24Live
शाहजहांपुर:रिपोर्ट राम आसरे वर्मा :विधायक ने बरेली से आये डिप्टी डायरेक्टर मंडी के साथ पूरे मंडी परिसर में घूम घूम कर सभी केंद्रों की एक-एक करके ली जानकारी।
मौके पर मंडी परिसर में लगी धान की ढेरियो की जाँच पड़ताल कर संबंधित किसान से की वार्ता
विधायक ने AMO मंडी बण्डा से किसानो को सरकारी दरों पर खरीद करने के दिये आदेश
मंडी प्रांगण में उपस्थित किसानों से उनकी सुविधाओं की जानकारी ली तथा किसी भी असुविधा की जानकारी होने पर तत्काल फोन द्वारा व्यक्तिगत सूचना देने का अस्वासन दिया ताकि अवश्यकता पड़ने पर कार्यवाही की जा सके।
इस मौके पर मुख्य रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहन मित्तल ल,रामभजन वर्मा,बजरंग,फतेहचंद्र वर्मा,अरुण सिंह प्रधान देवकली,जयवीर सिंह,संदीप,रितेश मिश्रा,सरदार देवेंद्र सिंह,सरदार मंजीत सिंह, बाबूराम व मंडी के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment