प्रधान और पंचायत सचिव द्वारा मनरेगा में किए जा रहे बड़े-बड़े खेल - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

प्रधान और पंचायत सचिव द्वारा मनरेगा में किए जा रहे बड़े-बड़े खेल

#DRS NEWS 24Live
अंबेडकरनगर:रिपोर्ट मोहम्मद अतीक :बसखारी विकासखंड के अंतर्गत नौरहनी रामपुर ग्राम सभा की प्रधान बंदना यादव और ग्राम पंचायत सचिव पूजा चौरसिया हैं सुर्खियों में रहने वाले प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव  के द्वारा मनरेगा में बड़े-बड़े खेल किए जा रहे हैं
आपको बताते चलें कि  ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव दूसरे के नाम पर हाजिरी लगा कर जो कभी नरेगा में काम ही ना करता हो न ही पात्र हो उससे रुपया ले करके अपना पेट भरने में लगी हुई हैं नौरहनी ग्राम सभा के फिदाई गणेशपुर के राकेश त्रिपाठी जो कि पुराने बड़े लोगों में से एक हैं इनके पिता डाक विभाग के कर्मचारी थे सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में भी इनके पास लाइसेंसी बंदूक अभी भी है घर पक्का है और राकेश त्रिपाठी रामलाल रघुनाथ बर्मा आदर्श इंटर कॉलेज में अध्यापन का कार्य करते हैं
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जुलाई अगस्त और सितंबर मे इनका नरेगा में मजदूरी लगा है जिसमें कुल लगभग  ₹8000 इनके खाते में गया है और जुलाई-अगस्त सितंबर में जिस दिन इनकी नरेगा में मजदूरी की प्रेजेंटेशन है   उसी दिन विद्यालय में भी अध्यापन कार्य में कार्यरत है
यानी कि विद्यालय में सेम डेज पर इनकी प्रेजेंटेशन है
एक आदमी सेम डेज और सेम टाइम पर दो जगह कैसे मौजूद हो सकता है
यह तो ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव ही बताएंगे कि किस आधार पर यह प्रेजेंटेशन लगा है 
सूत्रों से खबर है कि गणेशपुर के अति गरीब उदय शंकर पांडे प्रधान से मनरेगा में मजदूरी के लिए गए थे तो प्रधान प्रतिनिधि ने उन्हें बाजार में रोक करके कहा  गाली गलौज देते हुए कि तुम ही एक हो  जो नरेगा में काम मांगने आते हो
नरेगा में अगर गरीब को लगा लेंगे तो उसे उसकी मजदूरी देनी पड़ेगी तो कहां से प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव  का पेट भरेगा  इसीलिए उस गरीब को नरेगा में लगाने से मना कर दिया और अपने मनमानी तरीके से अपात्र और बड़े-बड़े लोगों को नरेगा में भर्ती करके और उनसे रुपया निकलवा  कर के अपना पेट भरा जा रहा है
जिसकी शिकायत विकाश खंड अधिकारी से कई बार की जा चुकी है लेकिन कमाऊ पूत की तरह इन लोगों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है सभी  अधिकारी इन लोगों के आगे नतमस्तक हैं 
देखना यह है कि इन लोगों के ऊपर कार्यवाही होगा या फिर ऐसे ही गरीबों के रुपए से ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव फलते फूलते रहेंगे और सभी अधिकारी इन लोगों के आगे नतमस्तक होते रहेंगे

No comments:

Post a Comment