जबरन मकान पर किया जा रहा कब्जा पड़ोसियों ने बाहर से ताला जड़ किया मकान में कैद - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

जबरन मकान पर किया जा रहा कब्जा पड़ोसियों ने बाहर से ताला जड़ किया मकान में कैद

#DRS NEWS 24Live
पुलिस का नही दिखा खौफ, बार बार बुलाने से भी नही आए घर से बाहर दबंग
जौनपुर शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी कौड़ियां मोहल्ले में  उस समय अफरा तफरी मच गई जब लोगो को ये सूचना मिली की एक मकान में कुछ दबंग गोलबंद तरीके से घर में घुस गए और अंदर से ताला जड़ लिया है। शोरगुल  सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच कर बाहर से दरवाजे में ताला लगा दिया ताकि पुलिस के आने तक घर में घुसे हुए व्यक्ति बाहर भाग ना जाएं तो वही मकान में रहने वाली महिला कमरजहां पुत्री जमील ने यह आरोप लगाते हुए कहा है कि यह कार्य मेरे  भाई सुहेल द्वारा अपने साथियों के साथ किया जा रहा है जो  हमारे घर में जबरन घुस आया है और हमारे जेवर और पैसे को ले जाना चाहता है महिला ने प्रार्थना पत्र के जरिए प्रभारी निरीक्षक शाहगंज से न्याय की गुहार लगाई मौके पर जब डायल 112 की पुलिस पहुंची तो तभी आरोपी घर से बाहर नहीं निकले तत्पश्चात स्थानीय कोतवाली से और भी पुलिस पहुंची पर दरवाजे को पीटकर आवाज लगाकर मायूस होकर लौट गई समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है
रिपोर्ट डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment