जौनपुर :रिपोर्ट डॉ संजय गौतम:महराजगंज थाना अंतर्गत थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह और पुलिस बल द्वारा वारंटी लाला उर्फ इंद्रजीत पुत्र झगडू निवासी डंडवा थाना महराजगंज जनपद जौनपुर उम्र लगभग 40 वर्ष को मु. नं. 489 / 22 धारा 323 /504 को उसके घर से गिरफ्तार किया गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह चौकी प्रभारी एबीएस नगर कां. अखिलेश निषाद तथा संजय चौहान द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment