प्रधान ने अपने ही परिवार के लोगों का बनवा दिया जाब कार्ड - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

प्रधान ने अपने ही परिवार के लोगों का बनवा दिया जाब कार्ड

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर महराजगंज ब्लॉक के उदय भान पुर गांव में प्रधान ने अपने परिवार के आठ सदस्यों को जाब कार्ड बनवा दिया ऐसा माना जा रहा है कि पंचायत पर ही गांव के विकास की बागडोर का जिम्मा होता है ऐसे में प्रधान ही इस तरह की अनियमितता करेंगे तो पारदर्शिता पर सवाल उठना स्वाभाविक है गांव के ही कमलेश कुमार चौरसिया ने उसकी शिकायत अपर आयुक्त मनरेगा से की इसके बाद इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी गई मामला उजागर होने के बाद मनरेगा श्रमिकों को जाब कार्ड दिए गए और मनरेगा श्रमिकों की यह योजना ही सवालों के घेरे में है परिवार के एक ही सदस्यों का जाम कार्ड बनाया जाता है लेकिन प्रधान ने नियमों को ताक पर रखकर अपने ही परिवार के 8 सदस्यों का जॉब कार्ड बना दिया शिकायतकर्ता कमलेश कुमार ने अपर आयुक्त मनरेगा को जो शिकायती पत्र सौंपा है उसमें स्पष्ट किया गया कि ग्राम प्रधान बलराम चौरसिया ने अपने पुत्र अश्वनी उर्फ अमरीश गुरुदयाल  व पुत्रवधू अर्चना समेत परिवार के ही पूरे सदस्यों का जॉब कार्ड बनवाया है ब्लॉक स्तर पर शिकायत करने के बाद किसी प्रकार की कार्यवाही ना होने की वजह से यह शिकायत शासन तक की गई मौजूदा समय में जिले में पांच लाख कार्ड धारक हैं उसमें तीन लाख के करीब एक्टिव हैं मानो ऐसा सवालिया निशान अब यह खड़ा हो रहा है कि प्रधान अपने ही परिवारों को सरकार की तरफ से मिल रही सारी सुख सुविधा को देना चाह रहे है यदि ऐसे ही अन्य प्रधानों  की जांच की जाए तो ऐसे कई प्रधान घेरे आ सकते हैं

No comments:

Post a Comment