समाजसेवी ने सफाई कर्मियों और गरीबों के बीच वितरित किया कंबल - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

समाजसेवी ने सफाई कर्मियों और गरीबों के बीच वितरित किया कंबल

#DRS NEWS 24Live
अंबेडकरनगर:रिपोर्ट मोहम्मद अतीक:समाजसेवी निजाम उल हक ने गरीबों और नगर पालिका परिषद अकबरपुर के सफाई कर्मियों के बीच में ऊनी कंबल का वितरण किया लगभग शाम को 3:00 बजे के आसपास अपने दरवाजे पर सफाई नायकों के माध्यम से सफाई कर्मियों को आदर पूर्वक अपने दरवाजे पर बुलवाया और इसके साथ साथ कुछ गरीब परिवार के सदस्यों और महिलाओं को अपने दरवाजे पर बुलवाकर अपने छोटे से बच्चे के साथ कंबल का वितरण किया आपको बताते चलें इससे पूर्व लगभग 5 दिन पहले वार्ड नंबर 19 सिझौली गरीबों के बीच लगभग 50 कंबल का वितरण किया था और आज लगभग सैकड़ों लोगों से अधिक की संख्या में ऊनी कंबल का वितरण किया है जिनमें कुछ लोगों के नाम घनश्याम गुलशन श्याम मूरत शिवा लालजी चालू नितेश रामकेश संजय उषा देवी गीता बस यारी हरिराम अंजू यादव बसंत कुमार मोहम्मद इकबाल राजेश पंचम उमाशंकर मीनू कैलाश लालमति आशा देवी अतुल बच्चा राम सुशील कुमार सुशीला देवी रोहित सोनी मेराज आलम मेहरून्निसा काजू दयाराम कौशल आलम बृजेश कुमार अकील अहमद असलम दिनेश कुमार जितेंद्र कुमार शंभू कुमार सरस्वती सुल्तान सुशीला  आपको बताते चलें इनके पिताजी भी समाजसेवी ही थे इनके बाबा वह भी समाज सेवा का ही कार्य किया करते थे वरिष्ठ समाजसेवी में उनका नाम था उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए निजाम उल हक ने समाजसेवियों के बीच में अपना प्रमुख स्थान बनाए हुए हैं सबसे प्रमुख बात यह है कि समाज सेवा का एक कार्य निस्वार्थ भाव से निजाम उल हक साहब करते हैं कोई राजनीतिक सफर नहीं है कोई राजनीतिक मंजिल नहीं है निस्वार्थ गरीबों की मदद में सदैव आगे रहते हैं कोरौना काल में भी इन्होंने परेशान लाचार मजबूर गरीबों का हर प्रकार से मदद किया था इस सब के साथ साथ कंबल वितरण के बाद समाजसेवी निजाम उल हक ने जनपद के समस्त वरिष्ठ चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए सत सम्मान उन्हें हार्दिक धन्यवाद दिया है और कहां है कि जनपद के चिकित्सक ईश्वर के दूसरे रूप हैं  जो समय-समय पर अपने इलाज से गरीबों की जान बचाया करते हैं

No comments:

Post a Comment