नटौली गांव में होगा चहुंमुखी विकास: प्रधान कलावती. - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

नटौली गांव में होगा चहुंमुखी विकास: प्रधान कलावती.

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर ग्राम पंचायत नटौली में घर के सामने की नाली, सड़कें, शौचालय, साफ सफाई, तालाब का होगा चहुंमुखी विकास उक्त बातें नटौली गांव की प्रधान श्रीमती कलावती ने  संवाददाता चन्द्रजीत यादव से खास मुलाकात में कहीं ।उन्होंने कहा कि गांव में ही सारी सुविधाएं  उपलब्ध कराई जाएंगी ।नटौली गांव में खेल का मैदान ,खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रस्ताव प्रस्तावित है। ग्राम पंचायत नटौली प्रधान प्रतिनिधि प्रमेंन्द्र यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की गांव के विकास की चल रहे सभी स्कीम नटौली गांव में संचालित की जाएंगी। क्षेत्र में सड़क निर्माण, नाली निर्माण चल रहा है। आज से कुछ वर्ष पहले यह क्षेत्र बहुत ही अशिक्षित पिछड़ा इलाका माना जाता था जनपद में। परंतु आज शिक्षा का स्तर उच्च हो गया है। कम्पोजिट विद्यालय नटौली आज पूरे प्रदेश में टॉप लिस्ट में है। जिसके लिए कई अवार्ड मिल चुके हैं जिसमें ग्रामवासी एवं ग्राम प्रधान  नटौली अपनी स्वेच्छा से भी पूर्ण योगदान करते हैं जिसके कारण आज ग्राम नटौली के हर वर्ग के घर के बच्चे कम्पोजिट विद्यालय नटौली में शिक्षा ग्रहण कर जनपद में नाम रोशन कर रहे हैं। जिसके वजह से आज विद्यालय सभी सुविधाओं से लैस है।

No comments:

Post a Comment