कुंडी गौशाला की तीन गायें मरीं - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

कुंडी गौशाला की तीन गायें मरीं

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर, केराकत। गो रक्षा और गो पालन की मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना कुछ लापरवाह अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही की भेंट चढ़ रही है। कम से कम मुफ्तीगंज ब्लाक में यही हो रहा है।
ब्लाक के बीडीओ रवि सिंह की उदासीनता और ग्राम प्रधानों की लापरवाही के चलते गोशाला की गायें रोज मर रही हैं। शनिवार को कुंडी गांव में स्थित गोशाला में तीन गायें मर गईं। इसके पहले पेसारा गांव के गोशाला की दो गायें मर गई थीं जिसका फ़ोटो वीडियो वायरल होने पर तहलका मच गया था।
अब कुंडी के गोशाला की गायों के मरने से और उन्हें खुले में लावारिश छोड़ दिये जाने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। गांव के बीडीसी आशीष राय, अमित राय, सर्वेश राय, पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार, दीपू राय, प्रकाश आदि की शिकायत है कि गायें चारा और उपचार के अभाव में मर रहीं हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जब इसके बारे में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से कहा जाता है तो वे टालमटोल कर जाते हैं। बीडीओ रवि सिंह से कहने पर वे कुछ सार्थक प्रयास या उपाय करने के वजाय लोगों को मैनेज करने की सलाह देते हैं। इस सन्दर्भ में पूछे जाने पर बीडीओ रवि सिंह ने कहा कि अभी तक गोशाला का पैसा नहीं आया था। अब आ गया है।
उन्होंने बताया कि वे जल्द ही ग्राम प्रधानों की बैठक बुलाकर इस संदर्भ में समुचित व्यवस्था बनाने का निर्देश देंगे। मालूम हो कि कुंडी गोशाला में वर्तमान में लगभग 55 गायें हैं। जिनमें से अधिकांश चारा पानी के बिना कमजोर हो गई हैं। गोशाला की स्थिति के बारे में सीडीओ को भी अवगत करा दिया गया है।

No comments:

Post a Comment