सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ एसपी के हाथों सिल्वर मेडल कांस्य पदक देखकर किया सम्मानित - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ एसपी के हाथों सिल्वर मेडल कांस्य पदक देखकर किया सम्मानित

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर: नगर स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर के प्रांगण में एक समाचार पत्र के तत्वधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत छात्रों को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह थे जिन्होंने छात्रों को सड़क परिवहन व यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए। उन्होंने सड़क पर चलने तथा वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने आदि नियमों की शपथ भी दिलाई तथा छात्रों को इस मौके पर बताया गया कि वे खुद अपने परिवार के सगे संबंधियों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देंगे। नियमों का पालन करने से दुर्घटना से बचा जा सकता है। इस मौके पर सीबीएसई कलस्टर 5 कबड्डी ब्वायज टूर्नामेंट 2022 23 दिनांक 27 नवंबर से 30 नवंबर जे0एस0 पब्लिक स्कूल चंदौली के तत्वधान में आयोजित कलस्टर 5 के अन्तर्गत 15 जिले के 128 टिमो ने भाग लिया था जिसमें सनबीम स्कूल महाराजगंज गाज़ीपुर उपविजेता रहा तथा सीबीएसई कलस्टर 5 एथलेटिक्स टूर्नामेंट 2022 23 दिनांक 27 नवम्बर से 30 नवम्बर 2022 में जबलिंग थ्रो इवेन्ट में नीतीश यादव कक्षा 12 बच्चों को मुख्य अतिथि एसपी ओमवीर सिंह के द्वारा सिल्वर मेडल तथा कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। 83 वालीबॉल अन्डर 21 में शिल्पा सिंह कक्षा 12 आदित्य चौबे कक्षा 12 और प्रियांशु कुमार को नेशनल में चयन हेतु इन बच्चों के अच्छे प्रदर्शन के लिए क्रीड़ा अध्यापक अभिषेक तिवारी को भी सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन के पी सिंह शोभा सिंह डायरेक्टर नवीन सिंह प्रवीण सिंह स्मिता सिंह प्रधानाचार्य अर्चना कुमारी एडमिनिस्ट्रेटिव सरोल जालान उप प्रधानाचार्य तहसीन आब्दिं को ऑर्डिनेटर शानियां सिदरा सुभ्दा एक्टिविटी इंचार्ज अमीना खातून स्टेट इंचार्ज अभिषेक सिंह अकाउंट मैनेजर अमित श्रीवास्तव तथा विद्यालय के समस्त अध्यापकगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment