जिलाधिकारी ने खिरनीबाग नवादा प्राथमिक विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

जिलाधिकारी ने खिरनीबाग नवादा प्राथमिक विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

#DRS NEWS 24Live
अव्यवस्थाएं पाये जाने पर नगर शिक्षा अधिकारी का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकें जाने के दिये निर्देश
शाहजहांपुर। रिपोर्ट राम आसरे वर्मा :जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को खिरनीबाग नवादा स्थित प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में तैनात शिक्षिका अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित कर अवगत कराएं। विद्यालय में लगी टोटियों में जलापूर्ति ना पाए जाने एवं सफाई व्यवस्था दुरूस्त न मिलने पर डीएम ने कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने विद्यालय में व्यापक स्तर पर अव्यवस्थाएं मिलने पर नगर शिक्षा अधिकारी का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता भी देखी। जिलाधिकारी ने बच्चों से भोजन एवं शिक्षा की गुणवत्ता के विषय में जानकारी ली। विद्यालय में कुछ बच्चे बिना ड्रेस के मिलने पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बच्चे नियमित रूप से निर्धारित डेस में ही विद्यालय में उपस्थित हो यह सुनिश्चित किया जाये।जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होने कड़े निर्देश दिये कि सभी विद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षिकाए निर्धारित समय तक विद्यालय में उपस्थित रहें यदि निर्धारित समय से पूर्व कोई शिक्षक अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने ने सभी शिक्षको को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु भी निर्देशित किया। साथ ही उन्होने कहा कि मिड-डे मिल में दिये जाने वाला भोजन रोस्टर के अनुसार ही दिया जाये। उन्होने कहा कि सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं साफ-सफाई के विषय में भी जानकारी दें।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment