जौनपुर:रिपोर्ट अरविंद मिश्र:तहसील बदलापुर महराजगंज थाना अंतर्गत केवटली गांव निवासी राज देवी शर्मा पत्नी रमाकांत शर्मा रविवार को महराजगंज बाजार से कपड़ा की खरीदारी करके अपने घर वापस जा रही थी । घर से 500 मीटर पहले ही रास्ते में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गले से चैन छीन कर फरार हो गए। भुक्तभोगी के बताने के अनुसार बदमाश मुझसे रास्ता पूछने के बहाने रोका। मैं जैसे रास्ता बता कर आगे बढ़ी पीछे से बदमाशों ने गले से चैन छीन कर फरार हो गए । भुक्तभोगी चिल्लाने लगी तब तक बदमाश महराजगंज बाजार की तरह भाग निकले । राज देवी का कहना है कि मैं 112 नंबर को सूचना दिया । मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल किया। इस तरह दिनदहाड़े बदमाशों का झिनैती करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment