वन रेंज क्षेत्र में खुलेआम हरे भरे प्रतिबंधित वृक्षों का हो रहा क़त्ल - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

वन रेंज क्षेत्र में खुलेआम हरे भरे प्रतिबंधित वृक्षों का हो रहा क़त्ल

#DRS NEWS 24Live
  


अयोध्या।रुदौली वन रेंज क्षेत्र में नहीं रुक रहा अवैध हरे पेड़ों का कटान।सरकार के लाख कोशिसो के बावजूद भी रुदौली तहसील क्षेत्र में हरे बेश कीमती पेड़ों पर अन्धा धुंध चलाए जा रहे आरे।रेंजर की मिली भगत मीरा पुर कोलवा गांव के पास आम के प्रतिबंधित पेड़ो की कटान जारी।रुदौली कोतवाली क्षेत्र का है मामला।जहाँ सरकार वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ के मिशन के तहत वृक्षारोपण करवाती है तो दूसरी तरफ सरकार के ही सरकारी कार्मचारी सरकार के मिशन को धता बताकर प्रतिबंधित हरे वृक्षों का क़त्ल करवाते है।

No comments:

Post a Comment