रानी देवयानी के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अतिथियों का मन मोहा मनाया एनुअल फंक्शन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

रानी देवयानी के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अतिथियों का मन मोहा मनाया एनुअल फंक्शन

#DRS NEWS 24Live
  

प्रयागराज:रिपोर्ट रिवेंदर सिंह: शंकरगढ़ ब्लाक के अंतर्गत गुरुवार को रानी देवयानी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह  धूमधाम से मनाया गया। चीफ गेस्ट रजनी त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि एसडीएम बारा सुदन अब्दुल्लाह,जीजीआईसी प्रयागराज की पूर्व प्रिंसिपल इंदू सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।तत्पश्चात बच्चों के एक से एक बढ़कर कार्यक्रम की सभी ने तारीफ की बतौर मुख्य अतिथि शंभूनाथ इंस्टीट्यूट (लॉ फैकल्टी) की प्रिंसिपल रजनी त्रिपाठी ने कहा, बच्चों में प्रतिभा कूट-कूटकर भरी होती है। जरूरत होती है उसे तराशने की, निखारने की और बच्चों को यह आभास कराने की, कि वह भी कुछ कर सकते हैं। चीफ गेस्ट ने कहा, यहां के बच्चों ने नृत्य, गायन, अभिनय के जरिए बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया है। निश्चित रूप से यह विद्यालय बच्चों की तालीमी परवरिश पर काफी मेहनत कर रहा है।मुख्य अतिथि ने कहा, शिक्षा केवल जीविकोपार्जन का साधन ही नहीं, बल्कि हमें अच्छा इंसान बनाती है। जीवन में अगर ऊंचाई पर पहुंचना है तो सभी का सम्मान करना पड़ेगा।विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए प्रबंधक अनय प्रताप सिंह ने कहा कि इस संस्था की शुरुआत साल 2005 में चंद बच्चों से की गई थी, लेकिन आज इस विद्यालय से निकले बच्चे समाज में अपना और क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। कहा, महज दर्जनभर बच्चों से शुरू हुआ यह विद्यालय आज एक हजार से ज्यादा बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा, अभिभावकों का विश्वास ही हमारी धरोहर है, जिसे बनाए रखने के लिए हम जी-जान से प्रयत्नशील हैं। प्रबंधक ने स्कूल की दो हेड मिस्ट्रेस विनीता श्रीवास्तव और शीतल सिंह की भी तारीफ की, जिनकी बदौलत स्कूल निरंतर आगे बढ़ रहा है।इसके पूर्व बच्चों ने स्वागत गीत, स्वागत भाषण दिया। छात्राओं के ग्रुप ने गोलमाल फिल्म के गाने पर मनमोहक नृत्य किया। इसके बाद एकांकी, कव्वाली, गजल, डांडिया, भजन, भाषण जैसे तमाम कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह का समापन राष्ट्रगान से किया गया। समारोह की अध्यक्षता नारसिंह सोलंकी कामदार साहब ने की। संचालन प्रिया शुक्ला और पुष्पेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर युवराज शिवेंद्र प्रताप सिंह, शोभनाथ शुक्ला, हेड मिस्ट्रेस (पीएस) विनीता श्रीवास्तव, यूपीएस की हेड मिस्ट्रेस शीतल सिंह, गोरेलाल सिंह, गुलाब सिंह, राम सिंह, अनूप केसरवानी, दिनेश सिंह, पंकज सिंह, अनुभव सिंह, इसरार अहमद, नीलम सिंह, सावित्री, विनोद सिंह, पूनम, संदीप सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment