अयोध्या। प्रयागराज हाईवे पर सड़क दुर्घटना का मामला, एक महिला समेत 3 श्रद्धालुओं की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, दो बस्ती व एक संतकबीर का रहने वाले थे श्रद्धालु। थाना पूराकलंदर के पिपरी टोल प्लाजा के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकअप टकराई थी ट्रक से, लगभग देढ़ दर्जन लोग हुए थे घायल। पूराकलंद थाना प्रभारी निरीक्षक के.के.मिश्रा और चौकी प्रभारी भदरसा विरेंद्र कुमार पाल के सहयोग से सभी घायलों को जल्द से जल्द भिजवाया गया था जिला अस्पताल। टोल कर्मियों की वजह से लगातार होती है वहीं पर सड़क दुघर्टना।
#DRS NEWS 24Live
No comments:
Post a Comment