गणेशपुर के 3 लोगों के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

गणेशपुर के 3 लोगों के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट

#DRS NEWS 24Live
अंबेडकर नगर :रिपोर्ट मोहम्मद अतीक:जिला न्यायालय  से फिदाई गणेशपुर के 3 लोगों के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट आपको बताते चलें की हंसवर थाना  में साधना त्रिपाठी ने 8 जून 2020 को शिशिर विश्वकर्मा पुत्र छेदी लाल विश्वकर्मा  जयदेव विश्वकर्मा पुत्र राजदेव विश्वकर्मा व कमलदेव विश्वकर्मा पुत्र राजदेव विश्वकर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी चार्जशीट हंसवर थाना ने जिला न्यायालय अंबेडकरनगर में अपर सिविल जज  जू.डी के यहां गंभीर धाराओं में 323  504 506 व 354 ख में अभियुक्त गण शिशिर विश्वकर्मा पुत्र छेदी लाल विश्वकर्मा जय देव विश्वकर्मा पुत्र राजदेव  व कमल देव विश्वकर्मा पुत्र राजदेव विश्वकर्मा के खिलाफ दाखिल किया था
जिसमें न्यायालय ने  लोगों को पहले सम्मन जारी किया  उसके बाद कई बार जमानती वारंट न्यायालय ने जारी किया किंतु अभियुक्त गण न्यायालय में उपस्थित होने से कतराते रहे एडवोकेट अंकित पांडे साबुक पर के प्रयासों से 13 जनवरी 2023 को न्यायालय ने शिशिर विश्वकर्मा पुत्र छेदी लाल विश्वकर्मा  जयदेव विश्वकर्मा पुत्र राजदेव व कमलदेव विश्वकर्मा  पुत्र राजदेव विश्वकर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट एन. बी,. डब्लू जारी कर दिया
अब देखना यह है कि अभियुक्त गण को हंसवर पुलिस गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष उपस्थित करने में कामयाब होती है या नहीं  
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment