जौनपुर:रिपोर्ट रामू गौतम: बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मोलनापुर मछलीगांव तथा मसनपुर में शनिवार की रात पांच घरों में घुसे चोर 50 हजार नगदी सहित लाखों रुपये के आभूषण व अन्य सामान उठा ले गये क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हैं मोलनापुर निवासी दिनेश कुमार निषाद का आरोप है कि चोरों ने उनके एक कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखा एक बाक्स उठा ले गये। जिसमें 30 हजार नगदी, दो सोने की चेन पांच कान बाली, दस चांदी के सिक्के, एक चांदी की मूर्ति सहित अन्य आभूषण थे सुबह पांच बजे परिजनों को घटना की जानकारीहुई तो उनके होश उड़ गये घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर दक्षिण चोरों ने बाक्स तोड़कर उसमें रखा सामान उठा ले गये भुक्तभोगी का कहना है कि घटना में साढ़े सात लाख से ऊपर का आभूषण चोर ले गये हैं।उधर मसनपुर गांव निवासी नंदलाल यादव की सबमर्शिबल पंप चोरों ने खोलने का प्रयास किया लेकिन जब पंप नहीं निकल सका तो उसमें लगी पाइप सहित आदि सामान उठा ले गये। इसी तरह मछलीगांव निवासी अजय पांडेय के घर में घुसकर चोर दो मोबाइल तथा पैंट में रखा 35 हजार रुपये नगदी उठा ले गये। इसी गांव के सुभाष यादव व रमेशचंद्र यादव के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया जहां हजारों रुपये के सामान सहित पांच हजार नगदी उठा ले गये। सभी भुक्तभोगियों ने घटना का तहरीर पुलिस को दे दिया है
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment