दबंगों ने 6 साल पहले की कबर को खोदकर करना चाहा कब्जा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

दबंगों ने 6 साल पहले की कबर को खोदकर करना चाहा कब्जा

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़:रिपोर्ट अनिल यादव:फूलपुर पवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम सभा पवई खास के नाम से जाना जाता है इसी पवई ग्राम सभा में निवास कर रहे हनुमान गौतम जोकि इनके बाप दादा की पुश्तैनी जमीन थी जब हनुमान के माता पिता का स्वर्गवास हुआ तो उनकी अंतिम इच्छा थी हमें हमारी ही जमीन में कब्र बनाकर दफनाया जाए तो हनुमान गौतम ने अपने माता-पिता का आज्ञा का पालन किया घर से तकरीबन 200 मीटर दूरी पर उनकी जमीन थी जिसमें उनका कब्रसतान बना दिया गया दोनों माता-पिता हनुमान के उसी जमीन पर दफना दिए गए कुछ लोगों ने यह भी बताया की इस बागान में तकरीबन 18 आम के पेड़ थे जिसे कुछ दबंग किस्म के लोगों ने अपने कब्जे में लेकर कटवा लिया फिर भी कमजोर व्यक्ति अपनी फरियाद को कहीं किसी से कर नहीं सका सोच लिया कि जाने दो लकड़ी की बात है लकड़ी ले जाने दो जमीन तो नहीं ले जाएंगे लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद उसी कब्रस्तान की जगह को कुछ दबंगों द्वारा खोदकर अपने दरवाजे की सहन को बनाने में अजीब दासता देखने को मिली जब गांव वालों से मीडिया के लोगों ने बातचीत किया तो गांव वालों ने भी बताया कि हां वास्तव में यहां पर हनुमान के माता पिता का कब्रिस्तान था जिसको तोड़कर प्लेन कर दिया गया है जोकि यह जमीन काफी लंबे समय से हनुमान गौतम के कब्जे में थी लेकिन देखरेख करने वाला कोई यहां पर नहीं था तो कुछ दबंग किस्म के लोग जोकि सूर्यनाथ यादव जोकि कांस्टेबल की नौकरी फैजाबाद जिले में करते हैं उन्होंने इस जमीन को अपने कब्जे में लेना चाहा लेकिन मामला थाना से तहसील तक पहुंच गया वहीं पर राजस्व विभाग और पुलिस महकमा दोनों के बीच बीच बचाव कर मामला न्यायालय के ऊपर सौंप दिया
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment