जौनपुर ब्लॉक सोधी खेतासराय गुरैनी मदरसा के पास शानदार भब्य उदघाटन का प्रोग्राम हुआ। जिसमे उदघाटन रामा नन्द निषाद प्रदेश प्रधान महासचिव ने अपने हाथों से फीता काट कर किये। इस प्रोग्राम में सबसे अधिक महिला आई थीं। यह प्रोग्राम सुबह 11 बजे से शुरू हुआ शाम 5:30 बजे समाप्त हुआ। सैकड़ो पुरुषकारो से सम्मानित अपने हाथ से हिन्दी दैनिक राष्ट्रशाक्षी के समपादक अनिल डूबे आज़ाद ने आदर पूर्वक सभी लोगों को किये। यह प्लेटफार्म बहुत ही अच्छा है इसके माध्यम से महिला व पुरुष कई प्रकार का रोज़गार ले रही हैं। और महीने का हज़ारों रुपया कमा रही हैं। इसमें जुड़कर सबसे खास बात यह है की, बिना पैसा लगाए पैसा रोज़ कमाए। और पैसा लगाकर पैसा भी अधिक से अधिक पैसा कमाए। दोनों सिस्टम प्लेटफार्म है। और इस प्लेटफार्म के ज़रिये कोई भी दुकानदार, कारोबर, रोज़गार या बिजनेस तेज़ी के साथ बढ़ाना चाहता या चाहती हैं। तो उनके लिए तत्काल सुविधा है। यह लोग अपना बिजनेस तेज़ी के साथ बढ़ाना चाहते हैं तो जुड़ सकते हैं। इस प्रोगाम में लोगों को बताया गया की घर बैठे महिलाये 28 से 35 प्रकार का रोज़गार ले सकती हैं। और काम करके कई हज़ार रुपया महीने का पा सकती हैं। यह सुनकर लोगों में खुशियां ही खुशियां दौड़ गई। बाज़ारों व अन्य गांव में बहुत ही चर्चा हुआ। लोगों ने कहा की ऐसा प्लेटफार्म आज तक नही आया हम लोगों के बीच समाज सेवी सुल्तान अहमद की देन हैं की एक इतिहासिक प्लेटफार्म बनाकर लोगों को रोज़गार देकर दिखा दिए। MD संगीता राठौर ने खुश होकर दो लाइन की पंक्ति कहा, काँटों से लड़े पत्थर से लड़े पर्वत से लड़ना बाकी हैं। BDS and BBS Group के मालिक ने, सैकड़ो को रोज़गार दे कर दिखाए हज़ारों को देना बाकी है। यह शायरी सुनकर लोगों ने जमकर तालियां बजाई और मंच पर जितने लोग थे सभी लोगों ने सुल्तान अहमद को सबासी दिए। और बहुत ज़्यादा लोगों में खुशियाँ थी। सभी लीडरों ने इस कम्पनी के मालिक को नोटों और गुलाब के फूलों की मलाएं पहनाकर स्वागत किये। बी डी एस एंड बी बी एस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी से जुड़ी सभी लड़कियों और औरतों का सीना चौड़ा हुआ। सभी लोगों ने प्रसंशा पर प्रसंशा किये। MD सुल्तान अहमद कहा की यह प्लेटफार्म पूरे देश प्रदेश में बनाया जा रहा है। इस प्लेटफार्म से जुड़कर सभी लोग अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं। ये शब्द सुनकर सभी लोगों के दिलों में खुशियाँ ही खुशियां दौड़ गई। इस प्रोग्राम में मोहम्मद इनायत, रवी प्रकाश सिंह कररार खां, रिज़वान अहमद, नीरज सिंह शाहनवाज़ अहमद, जय प्रकाश गुप्ता, सेराज अहमद, तबरेज़ अहमद तस्लीम आरिफ शहीद खान, गुड्डू मिश्रा, योगेश मिश्रा दलश्रृंगार सोनकर, विनोद मौर्या, आदि पदाधिकारी लोग भी इस प्रोग्राम में उपस्थित रहे।
#DRS NEWS 24Live
No comments:
Post a Comment