महिला के गले से चेन छीनकर बाइक सवार बदमाश फरार
जौनपुर जनपद के जलालपुर महरेवं गांव स्थित दुर्गाजी मंदिर में पूजा करने जा रही एक महिला के गले से शनिवार को बाइक सवार बदमाश चेन छीनकर फरार हो गए। महरेवं गांव निवासी अमरनाथ यादव का जलालपुर मडियाहूं मार्ग के किनारे मकान है। मकान के परिसर में दुर्गाजी का मंदिर बना है। सुबह करीब दस बजे उमराई देवी (75) पत्नी अमरनाथ मंदिर में पूजा करने जा रही थीं तभी एक बाइक से दो युवक मडियाहूं की तरफ से पहुंचे और किसी का मकान पूछने लगे। महिला नहीं बता पाई तभी एक युवक गले से सोने की चेन खींचकर जलालपुर की तरफ फरार हो गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जौनपुर जनपद के जलालपुर महरेवं गांव स्थित दुर्गाजी मंदिर में पूजा करने जा रही एक महिला के गले से शनिवार को बाइक सवार बदमाश चेन छीनकर फरार हो गए। महरेवं गांव निवासी अमरनाथ यादव का जलालपुर मडियाहूं मार्ग के किनारे मकान है। मकान के परिसर में दुर्गाजी का मंदिर बना है। सुबह करीब दस बजे उमराई देवी (75) पत्नी अमरनाथ मंदिर में पूजा करने जा रही थीं तभी एक बाइक से दो युवक मडियाहूं की तरफ से पहुंचे और किसी का मकान पूछने लगे। महिला नहीं बता पाई तभी एक युवक गले से सोने की चेन खींचकर जलालपुर की तरफ फरार हो गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment