गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान के घर बड़ा मियना जलालाबाद पहुंच कर उनके शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया। प्रभुनाथ चौहान का कल पूर्वाह्न अचानक निधन हो गया था। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रभुनाथ चौहान पार्टी के ईमानदार और कर्मठ नेता थे उन्होंने आजीवन भाजपा की सेवा की और समर्पित भाव से जनसेवा में लगे रहे। उनके निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है। इस दुख की घड़ी में स्व. प्रभुनाथ चौहान के परिवार के साथ मैं और पूरी पार्टी खड़ी है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अपना समाज में मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment