अधूरे कार्य प्राथमिकता से मानक व गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराएं पूरा प्रशासक - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

अधूरे कार्य प्राथमिकता से मानक व गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराएं पूरा प्रशासक

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर :रिपोर्ट रामू गौतम:बदलापुर के नगर पंचायत क्षेत्र में  विकास कार्यों को तत्काल  मानक व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरा कराया जाना सुनिश्चित करें विकास के मामले में  किसी भी  तरीके की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी यह निर्देश नगर पंचायत की नवागत प्रशासक नेहा मिश्रा ने बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह को दिया उन्होंने कहा कि नगर की साफ सफाई के मामले में कोई समझोता नहीं होगा नगर स्वच्छ और सुंदर दिखना चाहिए  प्रशासक मिश्रा ने रेन बसेरा के साथ ही नगर में अलाव की व्यवस्था आदि जलने की भी जायजा लिया  उन्होंने कहा कि अस्थाई रैन बसूरा के बजाए बदलापुर में अस्थाई रेन बसेरा का निर्माण कराया जाए साथ ही यहा जिम पार्क तालाब का सौन्दर्यीकरण कराया जाना इवश्यक है प्रशासक की मौजूदगी में स्थायी रैनबसेरा के लिए जमीन चिन्हित कर सीमाकन भी कराया गया उन्होंने नगरपंचायत कार्यालय के विकास सम्बन्धित पत्रावलियो को भी देखा अधूरी विकास की परियोजनाओं की तत्काल पूर्ण कराने का निर्देश दिया
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment