समाजसेवी पूरे ठंडक में लावारिस इंसानों को करते कंबल वितरण - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

समाजसेवी पूरे ठंडक में लावारिस इंसानों को करते कंबल वितरण

#DRS NEWS 24Live
अंबेडकरनगर में कंबल तो हजारों बटते हैं लेकिन लावारिस इंसानों तक नहीं पहुंच पाते लावारिस इंसानों को कंबल समाजसेवी बरकत अली जैसे लोग ही लावारिस की मदद करते हैं और लगातार पूरे ठंडक में समाजसेवी बरकत अली द्वारा लावारिस व्यक्तियों को कंबल देकर उनकी जान बचाने का लगातार प्रयास किया जाता है पूरे अकबरपुर शहर में अपनी गाड़ी में समाजसेवी बरकत अली कंबल रखे रहते हैं जो भी लावारिस व्यक्ति मिलते हैं तत्काल उनको कंबल देकर उनकी मदद करते हैं ऐसा नहीं समाजसेवी बरकत अली यह महान कार्य पिछले 15 वर्षों से अधिक समय से करते चले आ रहे हैं हर प्रकार से लावारिस व्यक्तियों का मदद किया करते हैं चाहे ठंडक में लावारिसों को कंबल वितरण का मामला हो अथवा बीमारी में इलाज की बात हो कभी-कभी लावारिसों को भोजन भी करवाते हैं और कहते हैं यह सब कार्य ईश्वर मुझसे स्वयं करवाते हैं इस कार्य को करने से मुझे बहुत शांति मिलती है मेरी आत्मा को बहुत संतोष मिलता है इन कार्यों को करने से मेरा मन सदैव प्रसन्न रहता है।

No comments:

Post a Comment