सुल्तानपुर :रिपोर्ट संजय मौर्य:जनपद बल्दीराय भ्रष्टाचार को आदर्श मान चुके ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी की जोड़ी ने आवास के पात्रता सूची में चहेतो व प्रभावशाली लोगों को रखने एवं आवास पात्र लोगों के नाम ना रखने की कसम खा रखी है। जिसका नतीजा है कि बल्दीराय व धनपतगंज विकासखंड में आवास वेबसाइट की सूची में अपात्रों की भरमार है। जो कि शासन की मंशा के विपरीत है। आवासीय गड़बड़ी व घोटाला ब्लॉक के नाम से चर्चित धनपतगंज विकासखंड के मनमानी कर्मचारियों ने अवैध धन कमाने की चाहत में शासन की मंशा के विपरीत अपात्रों को आवासीय सूची में डाला है और तो और ग्राम सभाओं के सैकड़ों पात्र लोगों को आवास सूची से बाहर रखा गया है। आवासीय साइड इसलिए लाक रखी जाती है। कि जिससे सूची की कहीं धांधली फर्जीवाड़ा लोगों की जानकारी से दूर रहे। लगभग यही स्थिति विकासखंड बल्दीराय की है। उच्चस्तरीय जिम्मेदारों के मौन स्थित भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा दे रहे हैं। ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत के चलते पात्र लोगों को आवास सुविधा से वंचित रखा गया है। और विकास खंडवा व जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगाकर लोग थक हार जाते हैं। उच्चाधिकारियों के आंखों में धूल झोंक कर यही जिम्मेदार शासन की छीछालेदर करवा कर छवि को धूल में मिलाने काम करते हैं। देखा जाए तो धनपतगंज के अमौजासरपुर, फतेहपुर , रामनगर , पीरों सरैया, रसहरा, झज्जर जज्जऔर, जुड़ा पट्टी, ब्रासिन, मझवारा, लखनेपुर, सरैया माफी, टीकर,आदि तथा बल्दीराय ब्लाक के रैचा, मऊ, बघौना, चकशिवपुर, सैनी, आलियावाद, बल्दीराय, सुखबडेरी,भखरी, माफियात, जगदीशपुर गांवो में आवास सूची में जमकर धांधली हुई है। तिरहुति ग्राम सभा के पूरे हितलाल में अनारकली, राकेश ,रामावती, धनपता ,राधेश्याम ,राजेश आदि पात्र लोगों को आवासीय सुविधा से वंचित रखा गया है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment