जालसाजी प्रकरण फर्जी हस्ताक्षर पर कई लाखों रुपए का गबन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

जालसाजी प्रकरण फर्जी हस्ताक्षर पर कई लाखों रुपए का गबन

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर विकास क्षेत्र शाहगंज (शोधी) के अंतर्गत ग्राम सभा मानीखुर्द में प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर से कई लाखों रुपए की सरकारी धनराशि निकालकर बंदरबांट करने का मामला प्रकाश में आया है उल्लेखनीय है कि शिव मूरत ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सदस्यों की मिलीभगत और साजिश के तहत ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत का  जो भी प्रस्ताव पारित किया गया और जितनी भी ग्राम सभा की कार्य योजना बनाई गई प्रधान की फर्जी हस्ताक्षर से बनाई गई और शिवमूरत ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा सरकारी अभिलेख पर भी प्रधान की फर्जी हस्ताक्षर बनवाकर अभिलेख का सत्यापन खंड विकास अधिकारी वाह एडीओ पंचायत वाह जेई द्वारा करा लिया गया है इस संबंध में ग्राम सभा मानीखुर्द के हकीमुद्दीन समाजसेवी एवं अपराध निरोधक कमेटी थाना खेतासराय के सदस्य ने जिलाधिकारी जौनपुर को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग किया है यदि जांच कार्यवाही में शिथिलता बढ़ती गई तो अपराध को बढ़ावा मिलेगा जिलाधिकारी जौनपुर का ध्यान अपेक्षित है

No comments:

Post a Comment