गाजीपुर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर बहादुरगंज में जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस पार्टी साजिद हुसैन खान द्वारा ध्वजारोहण किया गया रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मदरसे के सारे लोग उपस्थित रहे झंडारोहण प्राथमिक पाठशाला बहादुरगंज में किया गया जिसमें हेड मास्टर एनायतुल्ला खान और सारे अध्यापक उपस्थित रहे। और तीसरा कार्यक्रम डॉक्टर भीमराव अंबेडकरजी पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया जिसमें सारे लोग उपस्थित रहे बच्चों को चॉकलेट जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग साजिद हुसैन द्वारा बांटी गई इस अवसर पर साहआलम खान इमरान खान अबूसाद खान निजामुद्दीन खान मोहम्मद उस्मान अहमद वकार खान माज खान धर्मेन्द्र कुमार राम दरस कुमार हाफिज अहमद हेड मास्टर एनायतुल्ला खान आदि उपस्थित रहे।
#DRS NEWS 24Live
No comments:
Post a Comment