जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने पर लोगों ने दी बधाई - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने पर लोगों ने दी बधाई

#DRS NEWS 24Live
  

कुशीनगर/गुरवलिया विकाश खण्ड दुदही के ग्राम पंचायत गुरवलिया निवासी राजेश कुमार शाही  के  जिला विद्यालय निरीक्षक (डी. आई. ओ. एस.) के पद पर प्रोन्नत हुआ है जो इसके पहले ए डी बेसिक के पद पर कार्यरत थे जिससे उनके परिवार इस्ट मित्र व क्षेत्र में खुशी की लहर है शाही इसके पहले कानपुर में थे अब उनकी नियुक्ति फतेह पुर में हुई है उनके  प्रोन्नत होने से डॉ. आलोक कुमार शाही राकेश कुमार शाही रमेश  शाही अनूप शाही मोहित शाही चन्दन शाही प्रमोद यादव मनोज सिंह प्रमोद यादव धर्मेन्द्र सिंह  आदि ने बधाई दी
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment